घुमारवीं में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने लिए 50 ट्रांसफॉर्मेर स्थापित
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने लिए 50 ट्रांसफॉर्मेर स्थापित

Views

घुमारवीं में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने लिए 50 ट्रांसफॉर्मेर स्थापित ।

घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़

पनोल के कंगर में 17 लाख रूपये व्यय कर ट्रांसफॉर्मेर का किया लोकार्पण
बिलासपुर-30 मार्च -ग्राम पंचायत पनोल के गांव कंगर में 17 लाख 17 हजार रु स्थापित 63 के वी विधुत ट्रांसफार्मर का लोकार्पण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने किया ।

 उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में विजली की कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए घुमारवीं विद्युत मंडल में 50 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफार्मर कसारु, लहड़ा, जोल बैहल, भोला, रंहोड, गतोल, सलाह, छड़ोल, समलोहल, सुनाली, डून, संडयार, बड्डू, मोहड़ा, छिब्बर, हम्बोट, बाड़ां दा घाट, बप्याड, दिप्पर, कोटलु, छनजयार, कच्यूट, कंगर, डडवाल, बरोटा कलर, कुरनाड़ी व घुमारवीं शहर में स्थापित किए गए है। राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो इस उद्देश्य से सब स्टेशन नसवाल को अपग्रेड किया जा रहा है। इस पर कुल 2.39 करोड रुपए खर्च किए जा रहे है।

 उन्होंने बताया कि पनोल क्षेत्र में 11 के वी लाईन के 17 लकड़ी के पोल को बदला गया जिस पर 4 लाख 41 हजार रु खर्च किए गए। पनोल पंचायत के गांव संधीन के लिए सिंगल फेस से थ्री फेस करने के लिए एक लाख 82 रु स्वीकृत किये गये।

उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार विशेष महत्व दे रही है गंाव में मूलभूत सुविधाए प्रदान करने के प्रयास किए जा है । सड़क ,पानी ,विजली ,शिक्षा व ,स्वस्थ्य सुविधाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि 500 मीटर लम्बी पनौल-कंगर-हड़सर संपर्क सड़क 18.50 लाख रू खर्च कर निर्मित की जा रही है।
इस अवसर पर मंत्री ने जनसमस्याओं को भी सुना तथा अधिक्तर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया।

इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान पनोल केहर सिंह , ग्राम पंचायत उपप्रधान राज कुमार , बूथ अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह , महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अनिता , एस सी मोर्चा अध्यक्ष धनी राम , कैप्टन सुरजीत सिंह , रमेश वर्मा ,प्यार सिंह ,प्रीतम सिंह , राजेन्द्र ठाकुर ,विजय कुमार जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले बिलासपुर ब्रिजेन्द्र , एस डी ओ विधुत राज कुमार उपस्थित रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad