बिलासपुर शहर में घरों से निकल रहा पानी, आखिर क्या है सच? चमत्कार या फिर.. कुछ और !
बिलासपुर: बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर रहस्यमयी घटना सामने आई है. यहां पर लोगों के घरों में पानी निकल रहा है, जिसको देखकर यहां हर कोई हैरान है. आखिरकार कारण क्या है इसका पता नहीं लग पाया है. लेकिन शहर के हर वार्ड में घरों से पानी निकलने का वीडियो भी सोशेल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय भी विजिट पर निकल गए. उपायुक्त पंकज राय सहित आईपीएच के अधिकारियों ने एक साथ विजिट किया. जिसमें लोगों के घरों में जाकर सारे मामले को देखा जा रहा है. उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान हैं. इसी संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर ने तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी शिमला निदेशालय को भी दी है.
वहीं, ऊना में हाइड्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों को भी पत्र लिखा गया और जल्द उनको बिलासपुर में विजिट करने को बोला गया है. उपायुक्त ने बताया कि संभवतः रविवार को टीम बिलासपुर पहुंचेगी और घरों में जाकर विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. उसके बाद पानी निकलने के कारणों के मुख्य बिंदु को पकड़ा जाएगा.
जिसको लेकर उपायुक्त बिलासपुर ने लोगों से आग्रह किया है कि घबराएं नहीं, जिला प्रशासन इस मामले पर पूरी नजर रखे हुए हैं.