पंडोह बाईपास-टकोली प्रोजेक्ट का 75 % काम पूरा, कुल्लू-मनाली व लेह पहुंचना होगा आसान
मंडी, 19 मार्च : कीतरपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन के सबसे महत्वपूर्ण और अहम भाग यानी पंडोह बाईपास-टकोली प्रोजेक्ट का कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
नीतिन गड़करी ने पंडोह बाईपास- टकोली प्रोजेक्ट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा ’’पंडोह बायपास से टकोली प्रोजेक्ट का निर्माण तेज गति से प्रगति पर है और इसका 75 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें 9 आधुनिक सुरंगों और 140 मीटर लंबा पुल प्रमुख रूप से शामिल है। ब्यास नदी के किनारे बन रहा यह प्रोजेक्ट सामरिक और पर्यटन के लिहाज से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इससे जहां पर्यटकों को कुल्लू-मनाली पहुंचने में आसानी होगी वहीं सेना की लेह की तरफ आवाजाही भी सुविधाजनक हो पाएगी और समय भी कम लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ऐसे क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सतत प्रयास जारी हैं।’’