कहलूर लोकोत्सव के दूसरे दिन 26 सांस्कृतिक दलों, महिला मण्डलों और लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज।
अतिरिक्त उपायक्त तोरूल रवीश ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कहलूर लोकोत्सव के दूसरे दिन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन लोक सांस्कृतिक को संजोए रखने के लिए लोक कलाकार अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। कलाकार प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करते है।
उन्होनें कहा कि लोक सांस्कृतिक विरासत को युवाओं से रूबरू करवाना अत्यन्त जरूरी है इससे न केवल उन्हें प्राचीन लोक कलाकारों की उत्कृष्ट रचनाओं की जानकारी ही मिलेगी बल्कि लोक सास्ंकृतिक धरोहर के दर्शन भी होगें।
नलवाड़ी मेले के कहलूर लोक महोत्सव के दूसरे दिन निम्न 26 सांस्कृतिक दलों व महिला मण्डल के दलों ने भाग लिया।