भराड़ी - सड़क निर्माण कार्य के दौरान टूटी पाइप लाइन, पेयजल संकट गहराया
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
दधोल-भराड़ी सड़क मार्ग नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है और इस निर्माण कार्य का लाभ लोगों को बाद में मिलेगा , लेकिन फिलहाल ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है , सड़क मार्ग नवीनीकरण के चलते नलजल योजना का पाईप लाई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते ग्रामीणों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण एक सप्ताह भर से जल आपूर्ति बंद है।
ऐसे में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में देश राज, विक्की, सुरेश कुमार, सतीश सहगल, पंकज बंथरा ,मुकेष बंथरा, विनय सांख्यान ,अशोक सहगल, अश्वनी धीमान ने बताया कि वन विभाग भराड़ी के समीप सड़क निर्माण कार्य मे पेयजल सप्लाई की मैन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण भराड़ी में एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। लोगों को हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है ,वहीं कुछ ने टैंकरों से पानी भरा । इस संबंध में जलविभाग के जेई इक़बाल ने कहा कि पेयजल वितरण की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। नई पाइप लाइन डाली जा रही है। जल्द ही पेयजल वितरण किया जाएगा।