वोल्वो बस के परिचालक से 22.55 ग्राम चिट्टा बरामद
बिलासपुर पुलिस ने सोमवार को चिट्टा का एक मामला पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर, जिला बिलासपुर, पुलिस टीम के साथ नाकाबन्दी व ट्रैफिक चैकिंग के लिए थाना सदर, बिलासपुर गेट के नज़दीक थे। सुबह चार बजे एक वोल्वो बस नंबर यू पी 17 ए टी -0786, जिस पर लिओ ट्रैवल हाइट्स लिखा हुआ था, वहां पर आई, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। बस में सवार सवरियों को चैक करने के बाद, गाड़ी के चालक से पूछताछ की गई।
पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना नाम जगदीश चन्द बताया तथा परिचालक के बारे में पूछने पर इसने बताया की वह बस की डिक्की में सोया हुआ है। जिस पर गाड़ी की डिक्की को खोल कर चैक किया गया, तो उसमें परिचालक सोया हुआ पाया गया, जो पुलिस को देख कर एकदम से घबरा गया, जिसने पूछने पर उसने अपना नाम बृजेश्र्वर प्रसाद पुत्र सेरेश कुमार गांव व डा0 हरेड़ तह0 बैजनाथ जिला कांगडा (हि0प्र0) बताया। शक के आधार तलाशी लेने पर उससे 22.55 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद की गई। बृजेश्र्वर प्रसाद के खिलाफ थाना सदर में एन डी एंड पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है।