घुमारवीं क्षेत्र के भयाऊ मोड़ मे 3.11 ग्राम चिटटे सहित दो युवक गिरफ्तार
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं पुलिस ने एक अल्टो कार में बैठे दो आरोपियों से 3.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस की एक टीम मसौर मोरसिंघी सड़क पर गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने भयाऊ मोड़ के समीप आरोपित व्यक्तियों रोबिन तथा राकेश कुमार से चिट्टा बरामद किया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपित लोगों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।