कुत्ते के काटने के मामले में मालिक पर केस दर्ज
भराडी - क़हलूर न्यूज़
ग्राम पंचायत हटवाड़ के अंतर्गत आने वाले गाँव हाड़ की एक कि मेरे पोते को पड़ोस के एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने भंयकर काटा । महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पोता वीरवार को स्कूल से घर वापिस आ रहा था ,और हमारे घर के पास जो सड़क है, उसमें पड़ोस के एक व्यक्ति का पालतू कुता खुला घूम रहा था और बच्चा जिसकी उम्र 10 वर्ष है, को कुते ने काटा,उसके जैकट को फाड़ कर बच्चे का बाजू काटा लिया। महिला ने बताया कि यह इसका कुत्ता पालतू है ।
पुलिस थाना भराड़ी से एक टीम ए एस आई पृथ्थी चन्द की अगुवाई में मौके पर गई औऱ बच्चे का मैडिकल सी एच सी भराड़ी में करवाकर बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद मामले में आगामी कारवाही की जा रही हैं।मामले की पुष्टि डी. एस. पी अनिल ठाकुर ने की है,उन्होंने बताया कि पुलिस थाना भराड़ी में आई.पी.सी की धारा 289 के तहत मामला पंजीकृत कर मामले में आगामी कारवाही की जा रही हैं।