भराड़ी - दहशत, 15 दिन से रोजाना पैदल रास्ते में दिख रहा 8 फुट लंबा सांप
बिलासपुर जिला की भराड़ी उपतहसील के तहत आने वाले भटेड, स्वारा व आस पास के लोग आजकल सांप की दहशत से सहमे हुए हैं। भटेड मुख्य सड़क से स्वारा गांव की ओर जाने वाले पैदल रास्ते के एक तरफ आजकल रोजाना सांप की मौजूदगी से इस रास्ते से गुजरने वाले लोग दहशत में हैं।
इस रास्ते से रोजाना दर्जनों बच्चे स्कूल पहुंचते हैं। सुबह शाम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। गांव की महिलाएं घास काटने व रोजमर्रा के काम के लिए इसी रास्ते से आती जाती हैं। पिछले 15 दिनों से रास्ते के बीच भारी भरकम सांप की मौजूदगी से क्षेत्र में लोगों में डर का माहौल है।
स्थानीय लोगों में शामिल पूर्व वार्ड सदस्य रत्न चंद, राजन, देवी दास, कौशल्या देवी, सूरजभान, दीप चंद, कर्म चंद, अमरनाथ, देवीदास आदि ने बताया कि भटेड से स्वारा रास्ते पर रोजाना दिन भर काले रंग के सांप मौजूद रहता है। जिस कारण लोगों को रास्ते से आने जाने पर मुश्किल भरा होता जा रहा है। लोगों ने बताया कि बच्चे अकेले स्कूल आते जाते हैं।
दिखने में सांप करीब 8 फुट लम्बा प्रतीत होता है। और काले रंग का है।
लोगों ने बताया कि रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों को भी बताया लेकिन कोई भी मौके पर न पहुंचा। लोगों का कहना है कि 15 दिनों से इस क्षेत्र के लोग डर के साये में हैं और समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।