भराडी -सड़क निर्माण कार्य में उड़ रही धूल से दुकानदार हो रहे परेशान
Type Here to Get Search Results !

भराडी -सड़क निर्माण कार्य में उड़ रही धूल से दुकानदार हो रहे परेशान

Views

सड़क निर्माण कार्य में उड़ रही धूल से दुकानदार हो रहे परेशान


दधोल-भराड़ी सड़क मार्ग नवीनीकरण के चलते स्थानीय बाजार के लोग धूल उडऩे से परेशानी झेल रहे हैं। लोगों में अमीं चंद सोनी, संजीव ठाकुर, अशोक, पंकज ,मुकेश ,कामराज, सोनू, अशोक कुमार, बलदेव चौधरी, कमलराज और सोमराज आदि ने बताया कि विकास के कार्य हो रहे हैं वह अच्छी बात है लेकिन लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है

व्यापारियों का कारोबार भी हो रहा है प्रभावित

धूल के गुबार हवा में उड़ने के कारण सड़क के किनारे के दुकानदार काफी परेशान हैं। इनका कहना है कि धूल की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारी वर्ग को हो रही है। वे अपनी दुकान पर कोई भी सामान रखते हैं तो एक दो दिन में उसकी सूरत बदल जाती है। वाहन निकलने पर सड़क से उड़ने वाली धूल दुकानों में समा जाती है। इससे सामान खराब हो रहा है। धूल से सनी हुई सामग्री को लेने में ग्राहक भी ऐतराज दिखाते हैं।


लोगों का कहना था कि धूल के गुब्बारे उड़ रहे है जिसके चलते सारी धूल घरों के अंदर व दुकानों में जा रही है। लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर उड़ती धूल से बचने के लिए कई दुकानदारों ने अपनी दुकान को प्लास्टिक लगा कर घेर दिया है। ताकि धूल अंदर नहीं आ सके

सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही है। सांस द्वारा धूल के कण जब अंदर जाते हैं , तब वह खांसी से परेशान हो जाते हैं। कभी कभार तो टायर से टकरा कर गिट्टी भी उछलती है जो लोगों को लगती है।
स्थानीय लोगों ने दिन में 3,4 बार पानी  का छिड़काव  करने  की मांग की है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad