महाकुंभ के द्वितीय चरण का घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 6 मार्च को शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

महाकुंभ के द्वितीय चरण का घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 6 मार्च को शुभारंभ

Views

महाकुंभ के द्वितीय चरण का घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 6 मार्च को शुभारंभ 

घुमारवीं -रजनीश धीमान

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद केंद्र में सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से करवाए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का शुभारंभ 6 मार्च 2022 को 11 बजे राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला के संयोजक विशाल जगोता व घुमारवीं के संयोजक कमल महाजन, उपसंयोजक विशाल रतवाल, सौरभ पटेल, सौरभ ठाकुर ने बताया की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ द्वितीय के उद्घाटन के मौके पर कबड्डी के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इस इस बार सांसद खेल महाकुंभ में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न खेलों में 139 टीमें भाग ले रही हैं। 

इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल तो होंगे ही इसके साथ साथ एथेलेटिक्स ओवर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की पुरजोर मांग पर कुश्ती को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता की सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएंगी और इसके साथ साथ हर एक खेल में चार टीमें क्रमश विजेता उपविजेता तृतीय उपविजेता व चतुर्थ विजेता भी निकाला जाएगा। जीतने वाली टीमों को 11 हजार उपविजेता को दिया जाएगा। 

सांसद खेल महाकुंभ के सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे सभी खिलाड़ियों को मैदान पर मैच के बाद रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी होगी। हर मैच में मैन ऑफ दी मैच निकाला जाएगा। उसको अलग से मैन ऑफ द मैच की टी-शर्ट दी जाएगी। कबड्डी के मुकाबले घुमारवीं में होंगें। क्रिकेट के कुछ मुकाबले करलोटी पंचायत में होंगे। खेल महाकुंभ के लिए आयोजन समिति के गठन के साथ-साथ रिशैप्सन कमेटी फूड एंड रिफ्रेशमेंट कमेटी, सोशल मीडिया, मीडिया कमेटी, फाइनेंस कमेटी आदि कमेटियों का गठन भी कर लिया गया है। 

इस बैठक में विशाल शर्मा, शुभम मदान, सौरव ठाकुर, अशोक शर्मा, दीपक शर्मा, विशाल रतवान, मनीष, दीपक शर्मा, मनोज शर्मा, अंकुश ठाकुर, गौरव शर्मा, विकास राव, सुरेश, संदीप, सुशील परमार, अभिषेक, शशि कांत, पंकज महाजन, संदीप जसवाल, संजय शर्मा, सुभाष, राजेश ठाकुर, अजय शर्मा, राजेश ठाकुर,
निशांत भाटिया, प्रदीप, विवेक, मनीष, प्रकाश, रितिक, प्रिंस, अर्जुन, विक्की, सुरेंद्र अत्री, सतीश शर्मा, सौरव पटियाल, राहुल, धीरज धर्माणी आदि मौजूद थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad