ग्रीष्मोत्सव में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा घुमारवीं का बनने वाला सेल्फी प्वाइंट।
5 अप्रैल को होने जा रहे ग्रीष्मोत्सव से पहले सेल्फी प्वाइंट बनाने की योजना।
शहरवासियों तथा अन्य सभी लोगों को आकर्षित करने के लिए नगर परिषद घुमारवीं शहर में सेल्फी प्वाइंट बनवाने जा रही है। नगर परिषद की पूरी कोशिश रहेगी कि इस सेल्फी प्वाइंट का निर्माण घुमारवीं में होने वाले ग्रीष्मोत्सव से पहले पूरा कर लिया जाए।.
नगर परिषद इस सेल्फी प्वाइंट को राष्ट्रीय राजमार्ग 103 के पास पुराने पुल के साथ वाली जगह पर बनाने जा रही है ।इसमें खास बात या रहेगी कि पुराने पुल के एक छोर पर सीढ़ियों का निर्माण कर यहां पर किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही बंद कर दी जाएगी ।इसके अलावा इस पुराने पुल पर तथा साथ लगती जगह पर टाइल लगाने के अलावा लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे ।इसके अलावा चारों तरफ लाइटों का इंतजाम किया जाएगा ।जो पूरी रात जगमगाती रहेगी ।।सीर खड्ड के किनारे बनने वाले इस सेल्फी प्वाइंट पर शहरवासी रात को घूमने और बैठने का आनंद उठा सकेंगे।। यही नहीं इस सेल्फी प्वाइंट से लोगों को आकर्षित करने के लिए इसके चारों और एलईडी लगाई जाएंगी।
बताते चलें कि जिस जगह सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा यहां से घुमारवीं शहर के लिए एक बाईपास सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद पूरी कोशिश में है कि इस सेल्फी प्वाइंट का निर्माण घुमारवीं में 5 अप्रैल को होने जा रहे ग्रीष्म उत्सव से पहले पूरा कर लिया जाए ताकि मेले में आने वाले लोगों को एक अलग प्रकार का अनुभव प्राप्त हो सके ।क्योंकि यहां से निकलने वाली सड़क सीधे मेला ग्राउंड तक जाएगी जिस कारण अधिकतर लोगों का आना जाना यहीं से रहेगा ।।यही कारण है कि सेल्फी प्वाइंट के बन जाने से यह मेले का मुख्य आकर्षण भी रहेगा ।।इसीलिए नगर परिषद इस सेल्फी प्वाइंट को इन मेलों से पहले तैयार करवाने का खाका भी तैयार कर रही है ।
कई मायनो में इस सेल्फी प्वाइंट से शहर की खूबसूरती तो बढ़ेगी वहीं इससे शाम को शहरवासियों घूमने तथा बैठने के लिए एक अदद जगह भी मिल जाएगी।। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण यहां हर आने जाने वाले लोग भी आकर्षित होंगे।.
बताते चले कि नगर परिषद इस नई कार्यकारिणी के गठन के बाद हुई पहली ही बैठक में इस सेल्फी प्वाइंट को बनाने का निर्णय लिया गया था ।लेकिन किन्ही कारणों से एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर काम नहीं हो पाया था ।लेकिन अब दो साल के बाद होने जा रहे नलवारी मेले से पहले नगर परिषद ने इस सेल्फी प्वाइंट को बनाने का निर्णय लिया है ।