345 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
प्राचार्य रामकृष्ण ने किया शुभारंभ
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आज स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने किया इस अवसर समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस शिविर में नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई।
इस स्वास्थ्य जांच तथा जागरूकता शिविर में बीएमओ घुमारवीं डॉ.अवनीत शर्मा, सेवा निवृत बीएमओ, डॉ कृष्णानंद, सेवा निवृत डॉ. बी आर डोगरा सिविल अस्पताल से डॉ.अमित कुमार,डॉ गरिमा कौशल, डॉ. सपना पठानिया, डॉ रितिक,नेत्र जांच अधिकारी संजय कुमार, स्वस्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल, दंत परीक्षा सहायक सोहन लाल, फार्मासिस्ट शिल्पा ठाकुर , कुसुमलता , बंदना कुमारी,हेल्थ वर्कर शीला देवी ध्यान चंद,लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार की टीम ने ब्लड ग्रुप,आंखों, दांत चिकित्सा,ब्लड प्रेशर,शुगर और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की।शिविर के संयोजक एवं महाविद्यालय हेल्थ क्लब के प्रभारी प्रो. पी.एल.जनेऊ ने कहा कि इस शिविर में महाविद्यालय के 345 विद्याथियों, कर्मचारियों सहित स्थानीय निवासियों ने विभिन्न रोगों के लिए स्वास्थ्य जांच करके मुफ्त में दवाएं प्राप्त की।
इस शिविर में 140 विद्यार्थियों ने ब्लड ग्रुप , 23 विद्यार्थियों ने दांत की जांच , 86 विद्यार्थियों ने नेत्र जांच अन्य ने सामान्य स्वास्थ्य जांच करवाई । इस शिविर में महाविद्यालय के हेल्थ क्लब,जेंडर चैंपियन क्लब, रेड रिबन क्लब, रोवर रेंजर, एनएसएस, एनसीसी के विद्यार्थियों बढ़ चढ़कर भाग लेकर शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
इस शिविर में महाविद्यालय के सभी समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा,रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. जसवंत सिंह सैनी,एनसीसी के प्रभारी डॉ यशपाल चोपड़ा, रोवर रेंजर क्लब के प्रभारी प्रो. प्रवीण संख्यान, प्रो. डिंपल चौहान, एनएसएस के प्रभारी प्रो. राजेंद्र कुमार, प्रो. मनोरमा, जेंडर चैंपियन क्लब के नोडल अधिकारी डा.रीता कुमारी तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।