भराड़ी - कीटनाशक दवाई के स्प्रे ने अस्पताल पहुँचा दिया पूरा परिवार , 3 बकरियों की मौत
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - कीटनाशक दवाई के स्प्रे ने अस्पताल पहुँचा दिया पूरा परिवार , 3 बकरियों की मौत

Views

 कीटनाशक दवाई के स्प्रे ने अस्पताल पहुँचा दिया पूरा परिवार ,
  3 बकरियों की मौत

भराड़ी - क़हलूर न्यूज़

 खेतों में किए गए कीटनाशक दवा के स्प्रे की वजह से मरहाणा पंचायत में एक परिवार के 4 सदस्य को अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई । इतना ही -नहीं इसी परिवार की 3 बकरियों ने दम भी तोड़ दिया । तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल पहुंचाए गए परिवार के सदस्य अभी उपचाराधीन हैं । मरहाणा पंचायत में एक परिवार ने गत 9 मार्च को अपने खेतों खरपतवार नष्ट करने के लिए किसी दवा का स्प्रे किया था । हालांकि 3-4 दिनों तक सब सामान्य रहा , लेकिन गत 13 मार्च को उनकी 3 बकरियों की मौत हो गई । मंगलवार को परिवार के सदस्यों की तबीयत भी बिगड़ने लगी । इस पर 70 वर्षीय संध्या , 50 वर्षीय अशोक , वर्षीय माया व 20 वर्षीय अमित को भराड़ी अस्पताल पहुंचाना पड़ा । माना जा रहा है कि जहरीली दवा की गैस की वजह से ऐसी नौबत आई । पंचायत उपप्रधान रवि ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में चारों का उपचार चल रहा है । उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे खेतों में इस तरह की जहरीली दवा का स्प्रे न करें ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad