‘कल्ला-कल्ला ठोकदा रेया’, सुंदरनगर नलवाड़ मेले में नींजा के प्रोग्राम में चले लात-घुसे
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुंदरनगर में नलवाड़ मेले के दौरान पुलिस और कुछ युवाओं में झड़प हो गई. पंजाब गायक नींजा जहां स्टेज पर प्रस्तुति दे रहे थे, वहीं, बाहर जमकर लात घूसे चले. इस दौरान पुलिस कर्मी कुछ युवाओं पर लात घूसे और थप्पड़ बरसाते हुए भी दिखे.
दरअसल, सुंदनगर में 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला आयोजित हो रहा है. मंगलवार रात को पहली सांस्कृतिक संध्या थी. मेले में पहुंचे कुछ युवाओं की पुलिस से किसी बात को लेकर झड़प हो गई और वहां पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.