जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री ने किया नलवाड़ी दंगल का समापन
Type Here to Get Search Results !

जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री ने किया नलवाड़ी दंगल का समापन

Views

जल जीवन मिशन में हिमाचल 3 वर्षों से देश भर में अव्वल: महेंद्र सिंह

जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री ने किया नलवाड़ी दंगल का समापन

बिलासपुर 23 मार्च - सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का दंगल बुधवार शाम को लुहणू मैदान में संपन्न हो गया। जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दंगल का समापन किया। दंगल के अंतिम दिन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के कई नामी पहलवानों ने दम-खम दिखाया। इन मुकाबलों को देखने के लिए लुहणू मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।

इस अवसर पर सभी लोगों को नलवाड़ी मेले की बधाई देते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले की अपनी एक अलग पहचान है। विशेषकर, इस मेले के दंगल में पूरे देश से पहलवान भाग लेते हैं।

हिमाचल प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान प्रदेश ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन मिशन में हिमाचल प्रदेश लगातार तीन वर्षों से पहले स्थान पर बना हुआ है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व के कारण ही यह संभव हुआ है। महेंद्र सिंह ने कहा कि अब हिमाचल का कोई भी गांव और घर पेयजल कनेक्शन के बगैर नहीं रहेगा।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बिलासपुर का सपूत जगत प्रकाश नड्डा आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहा है। यह बिलासपुर ही नहीं, बल्कि समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी अदभुत प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता के कारण राष्ट्रीय स्तर पर हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। बिलासपुर में एम्स और हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना भी नड्डा की ही देन है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने दंगल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, पहलवानों और दर्शकों का स्वागत किया तथा नलवाड़ी मेले के दंगल के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले उपायुक्त एवं नलवाड़ी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज राय और एसपी एवं नलवाड़ी मेला खेल उपसमिति के अध्यक्ष एसआर राणा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को पगड़ी भेंट करके पारंपरिक स्वागत किया।
  दंगल के समापन अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग, झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल, मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad