भराड़ी - जब कुछ ना मिला तो गाड़ी की स्टेपनी चुरा ले गए चोर
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - जब कुछ ना मिला तो गाड़ी की स्टेपनी चुरा ले गए चोर

Views

जब कुछ ना मिला तो गाड़ी की स्टेपनी चुरा ले गए चोर

भराड़ी -क़हलूर न्यूज़

गत सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने हरित्लयांग पैट्रोल पंप के नजदीक एनएच 103 किनारे खडी महेंद्रा पिकअप को चोरी करने का प्रयास किया। चोर गाडी के लोक खोलने मे असमर्थ होने पर गाडी के टायरो पर भी हाथ साफ करने की कोशिश की गई परतु वहा भी असफल होने पर गाडी की स्टेपनी रिम सहित चुरा कर ले गए।

गाडी मालिक अभिषेक सेठी पुत्र जगदीश चंद सेठी ने बताया कि रात को वह दुकान से गाडी मे घर आए व गाडी को अपने घर के सामने सडक किनारे खड़ा किया जहा वह हररोज करते थे। वह जब सुबह उठकर दुकान पर जाने के लिए सडक पर गाडी के पास आए तो गाडी की स्टेपनी रिम सहित गायब की व गाडी के अन्य टाररो को भी खोलने व दरवाजे को लोक खोलने की कोशिश की गई थी जिसमे चार सफल नही हुए। 

इस संबंध में पिकअप गाडी मालिक ने थाना भराडी मे सुचित किया व पुलिस ने मौके का जायजा लिया व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे मे लिया जिसे खंगाल कर चोरो का पता लगाया जा रहा है। फुटेज चोरो का थोडा सा सुराग हाथ लगा है व उनकी पहचान जल्द हो जाऐगी। वाहन मालिक ने चोरो को समाचार पत्र व मीडिया माध्यम से सचेत करते हुए कहा है की जिसने भी चोरी की है वो 2दिन के अंदर टायर को वही छोड़कर चले जाए तो नही तो उन्हे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।

मौके पर पहुंचे एएसआई राजकुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। व जल्द ही चोर पकडे जाऐगे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad