किसानों की समस्याओं को लेकर सांकेतिक धरना एव कर्मिक अनशन
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश के लोगों की जन समस्याओं को लेकर हिमाचल किसान एव जन कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश की घुमारवीं इकाई ने घुमारवीं एस डी एम कार्यालय के पास एक दिन का सांकेतिक धरना एव कर्मिक अनशन सभा के प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। धरने में सैकड़ों लोग इक्कठे हुये। कहा कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। आम जनता को रोज़ी रोटी का जुगाड़ करना मुशिकल हो रहा है।
बेरोजगारी के बारे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को घुमारवीं एस डी एम राजीव ठाकुर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मध्य वर्ग, व आम गरीब जनता के लिये बजट में कोई प्रवधान नही। सरकार को जनता की कोई परवाह नही है। जिन परिवारों से कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पर नहीं है उन परिवारों के लिये सरकार का क्या प्रवधान है। सिर्फ बजट उद्योग पत्तियों व धनासेठो के लिये ही सरकार बनाती आ रही है।पॉली हाउस व ग्रीन हाउस में बैंक के कर्जदारों के बारे में सरकार ने कोई फैसला नही लिया गया। जिन कर्जदारों की बैंक ने उनकी रहन की गई जमीनो को बेचने के आदेश जारी कर रही है जिससे किसान परेशान है। सरकार ऐसे किसानों को जिन बैंको से लिया कर्ज है उसे शीघ्रता से माफ करवाने के आदेश दिय जाये ।
उन परिवारों में अड़कम्प मची है। ऐसे कर्जदार किसानों का ऋण सरकार शीघ्रता से व्यवस्था बनाकर माफ किया जाए। सभा किसानों की समस्याओं को लेकर हर पंचायत में गामीण स्तर पर पैदल यात्रा करके नुक्क्ड़ सभाए व बैठके करेगी। इसका अभियान जिला बिलासपुर से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से शुरू कर दिया गया। यह पूरे हिमाचल प्रदेश तक किया जायेगाा
। जिससे मुख्य समस्याओं में आवारा पशुओं, जंगली जानवरों व बन्दरों के बारे में, बढती हुई महंगाई , बेरोजगारी के बारे मे, किसानों की भूमि का बंदोबस्त व टेलाबन्दी करवाने के बारे में मुख्य मुद्दे रहेंगे। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश वशिष्ठ, , सलाहकार सन्त राम कौंडल, सदस्यों में जगदीश कौशल, अश्विनी कुमार, निक्का राम शर्मा, सिंह, परस राम शर्मा, लेख राम, वीरी सिंह चंदेल, सलाहकार दौलत राम चंदेल, राज कुमार, जीत राम, कृष्णु राम, विशन दास, बासु देव, सूंदर राम, ज्ञान चन्द, सीता देवी, सत्या देवी, देवन्ती, लता देवी, बनती देवी, नीलम कुमारी, बन्दना देवी, सत्या देवी, सिमरो देवी, निर्मला देवी, प्रेमी देवी आदि सभा के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया गया।