हिमाचलः ‘जोइया मामा’ का नारा लगाने वाले 4 ‘भांजों’ पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया तबादला
शिमला. हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन को लेकर हाल ही में शिमला में सूबे के सरकारी कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया था. इस प्रदर्शन के दौरान एक नारा खूब चला. ‘जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी री शुणदा नहीं‘ नारा प्रदर्शन के बाद चर्चा में आ गया और विधानसभा के भीतर तक इसकी गूंज सुनाई दी. खुद सीएम ने सदन में नारे का अभिप्राय पूछ लिया. अब सभी धरना प्रदर्शनों में यह नारा गूंजने लगा है. लेकिन अहम बात यह है कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने धरने के दौरान यह नारा लगाया था, उन पर सरकार ने ट्रांसफर का डंडा चलाया है. सिरमौर के तीन शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. वहीं, एक शिमला के शिक्षक की ट्रांसफर भी की गई है.
जानकारी के अनुसार, शिलाई उपमंडल के हलाहं स्कूल से तीन शिक्षकों के तबादले चंबा, मंडी और शिमला किए गए हैं. ट्रासफर के ऑड्रर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. हलाहं स्कूल से दो टीजीटी व एक डीपीई की ट्रांसफर के आदेश जारी हुए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, डीपीई के ट्रांसफर के आदेश उच्च शिक्षा विभाग निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं, हलाहं स्कूल के दो टीजीटी के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से किए गए हैं. शिमला जिला के शलोहा स्कूल से टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बदग्रां स्कूल स्थानांतरित किया गया है. हलाहं स्कूल के टीजीटी आर्टस ओम प्रकाश का तबादला शिमला के शोली स्कूल में किया गया है. टीजीटी धर्म सिंह को हलाहं से शिमला के पीरन स्कूल में स्थानांतरित किया गया है. वीरेंद्र सिंह चौहान का भी ट्रांसफर किया गया है.