सेना मेडल पाकर हवलदार विनय कुमार ने बढ़ाया मंडी का मान, मार गिराया था आतंकी
मंडी, 15 मार्च : मई 2020 को जम्मू में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर करने वाले हवलदार विनय कुमार को भारतीय सेना की ओर से सेना मेडल से नवाजा गया है। उत्कृष्ट नेतृत्व, असाधारण वीरता व अदम्य साहस का परिचय देने के लिए हवलदार विनय कुमार को यह मेडल (Medal) प्रदान किया गया है। बीती रात को उधमपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विनय कुमार को मेडल से नवाजा गया।
हवलदार विनय कुमार सरकाघाट तहसील के अल्याना गांव के रहने वाले हैं। वे वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। हवलदार विनय कुमार इस समय उधमपुर में 9वीं बटालियन “द पैराशूट रेजिमेंट” स्पेशल फोर्स में सेवाएं दे रहे हैं। विनय कुमार को सेना मेडल मिलने पर न केवल उनके गांव में खुशी की लहर है, बल्कि क्षेत्र का भी नाम ऊंचा हुआ है।
2 मई 2020 को जम्मू में कुछ आतंकी एक घर में घुस गए थे। हवलदार विनय कुमार ने दस्ता तैयार कर घर की घेराबंदी कर दी। इस दौरान एक आतंकी घेराबंदी को तोड़ता हुआ घर की खिड़की से कूदकर भाग गया। हवलदार विनय कुमार ने अदम्य साहस दिखाते हुए भागते हुए आतंकी को मार गिराया था।