भराड़ी - शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी ने शहीद अंकेश भारद्वाज की याद में निचली भराड़ी में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी ने शहीद अंकेश भारद्वाज की याद में निचली भराड़ी में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Views
शहीद अंकेश भारद्वाज की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन 

 भराड़ी - रजनीश धीमान

अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर  में आए हिमस्खलन में  शहीद  हुए सेऊ के अंकेश भारद्वाज  की याद में  शंकर सेवा एवं लंगर समिति  ने भराड़ी निचली भराडी में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर शहीद के परिजन  व पूर्व  विधायक राजेश धर्माणी विशेष रूप से 
 उपस्थित रहे ।
राजेश धर्माणी ने अपने संबोधन में शहीद अंकेश के बलिदान पर कहा कि जिला बिलासपुर को इस बात का गर्व है कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अंकेश ने बलिदान दिया साथ ही युवाओं को भी एक प्रेरणा दी ।उन्होंने कहा कि अंकेश ने छोटी सी आयु में देश के लिए कुर्बानी देकर अपने माता पिता सहित देश ,प्रदेश व जिला बिलासपुर का नाम रोशन किया है

शिविर के दौरान युवाओं के अलावा आसपास के लोगों व महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. शिविर में लगभग 133 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ. इस मौके पर शहीद के पिता बांचा राम व माता कश्‍मीरा देवी ने शंकर सेवा एवं लंगर समिति का शहीद की याद में रक्तदान शिविर लगाने के लिए आभार भी व्यक्त किया.

रक्तदान शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान करने आए युवाओं की जांच की, इस मौके पर शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराडी  की ओर से रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व स्म्रति चिन्ह भी दिए गए, साथ ही शंकर सेवा एवं लंगर समिति ने रिफ्रेशमेंट  व रक्त दाताओं के लिए भोजन
का भी इंतजाम किया था.

शहीद के पिता बांचा राम व माता कश्‍मीरा देवी ने कहा बेटे द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी पर वे गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे जिसका गर्व जहां परिवार को है. वहीं, लोगों को भी इस पर गर्व है.उन्होंने कहा कि काफी लोगों ने शिविर में रक्तदान किया है इसके लिए वह सबके आभारी हैं.।शहीद के पिता बांचा राम व माता कश्‍मीरा देवी ने शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी को इस अवसर पर 11000 की सहयोग राशि की दान की। 

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराडी  ने  स्वास्थ्य विभाग सामयुदायिक केंद्र भराड़ी में रोगी कल्याण समिति से  सेवानिवृत्त बरफू राम  को   11000  रुपए की राशि व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया ।
 

इस मौके पर समिति के प्रधान मनोहर लाल,अशोक बंथरा,सुरेश शर्मा,सोहन लाल,कामराज, सोमदत्त उप प्रधान,रवि कुमार ,सेऊ पंचायत प्रधान पवन,भराड़ी पंचायत उप प्रधान संजीव चौधरी, गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा,लंजता उप प्रधान अजय ठाकुर, सलाओं पंचायत प्रधान संदीप ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सहकारी सभाएं जगदीश चन्द्र ,करतार चौधरी,सतीश सहगल,देशराज,बंसी राम,प्रेम लाल,नीलम शर्मा,अंजू कुमारी ,स्वास्थ्य विभाग टीम सहित काफी सँख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad