मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 29 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल परीक्षा
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 29 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल परीक्षा

Views

मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 29 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल परीक्षा

छठी कक्षा के लिए 22 तथा कक्षा 9वीं के लिए 7 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़

मिनर्वा सीनियर सेंकेडरी स्कूल व मिनर्वा स्टडी सर्कल ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अपनी सफलता की एक और इबारत लिखी है। सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व 9वीं के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में संस्थान के बच्चों ने परचम लहराया है। 

कक्षा छठी के लिए वैदिक शर्मा पुत्र विनय शर्मा, अभिमन्यु शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा, अक्षित शर्मा पुत्र सुभाष चन्द, अन्तरिक्ष, पुत्र नीरज कुमार, आराध्य रत्न भारद्वाज पुत्र राकेश कुमार, आर्यन पराशर पुत्र कमलेन्द्र कुमार, अश्विका पुत्री नवीन कुमार, आयुष जसवाल पुत्र मोहिन्दर सिंह, नन्दिनी धीमान पुत्री नरोतम दत्त, रेयांश शर्मा पुत्र विपिन शर्मा, रोहित सूद पुत्र मोहित सूद, सारांश भारद्वाज पुत्र कुलदीप राम, शौर्य शर्मा पुत्र कपिल शमा, वेदाक्षी शर्मा पुत्री विनोद कुमार आकाश भण्ड़ारी पुत्र अशोक कुमार, तरूण शर्मा पुत्र यशपाल, सोरव कुमार पुत्र पवन कुमार, अनमोल शर्मा पुत्र मनदीप शर्मा, समीक्षा चौहान पुत्री पवन सिंह, अभिनन्दन ठाकुर पुत्र राजेश ठाकुर, आयाशनी पुत्री कमल कुमार तथा वरूण गौतम पुत्र सतीश कुमार ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ कक्षा नवमीं के लिए करण राज पटियाल पुत्र राज कुमार पटियाल, आदित्य कश्यप पुत्र प्रवीण कुमार, आर्यन कृष्ण शर्मा पुत्र अजय कुमार शर्मा, इशांत जसवाल पुत्र मोहिन्दर सिंह, अंकुश पुत्र आन्नद किशोर, विहान, पुत्र रेखा कुमारी तथा दिक्षांत कुमार पुत्र राजेश कुमार ने इस बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सभी को गौरवान्वित किया है।

 मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चन्देल तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, परिवारजनों व संस्थान के सभी अध्यापकों को बधाई दी। राकेश चन्देल ने बताया इस वर्ष की सैनिक स्कूल परीक्षा के लिए संस्थान जुलाई या अगस्त 2022 से कोचिंग कक्षाएं शुरू करेगा। एनटीएससी, क्लैट॰, जेईई व नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की सुचारू रूप से पढाई के लिए इस साल से मिनर्वा स्टडी सर्कल दस जमा एक के साथ-साथ 9वीं तथा दसवीं की कोचिंग भी जमा एक व जमा दो के आधार पर शुरू हो रही है। जिसके लिए संस्थान में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad