दो वर्षों बाद फिर दोबारा सजेगा अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव ।
भराड़ी - रजनीश धीमान
अजमेरपुर मेला एवं छिंज को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने दी जानकारी।
कोविड के चलते पिछले दो वर्षों से बड़े उत्सवों व मेलों पर रोक लगी थी जिसके चलते ग्रामीण लोगों के मनोरंजन के सभी आयोजन भी बंद हो गए थे ,परतुं अब कोरोना के कम होते प्रभाव को देखते हुए आयोजन होना भी शुरू हो गए है अतः इसी कड़ी में भराड़ी में होने वाले अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है ,मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने बताया कि अप्रैल 2 से 4 अप्रैल तक मेले का आयोजन किया जाता है
,जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकल कलाकारों व स्कूल के विद्यार्थियों के लिए व शाम को हिमाचल व बाहरी राज्यों के कलाकारों के लिए आयोजन किये जाते है अतः उन्होंने बताया कि इछुक कलाकार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है ताकि मेले को सफल बनाया जा सके उन्होंने बताया कि अंतिम दिन कुश्ती का आयोजन भी बड़े स्तर पर किया जाएगा नामी पहलवानों को इस बार निमंत्रण दिया जाएगा।करतार चौधरी ने अजमेरपुर व घुमारवीं के समस्त लोगों से मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है व स्थानीय कलाकारों को भी मेले में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित किया है,उन्होंने बताया जल्द ही कमेटी की व मेला को सहयोग देने वाले फाउंडर मेंबर की बैठक जल्दी बुलाई जाएगी ताकि मेले को इस वर्ष सफल बनाया जा सके।