यूजीसी वेतनमान लागू करे सरकार-डा. जसरोटिया
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ केन्द्रीय कार्यकारिणी के राज्य उपाध्यक्ष डा. संजय जसरोटिया ने प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय प्राध्यापकों को यूजीसी संशोधित वेतनमानों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में स्थानीय इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. जसरोटिया ने कहा की सातवें वेतन आयोग की वेतनमानो को लागू करने में बहुत देर हो चुकी है तथा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों की सभी इकाइयों द्वारा यूजीसी के संशोधित सातवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा प्रदेश शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं
उन्होंने कहा कि यदि छः वर्षों से लंबित वेतन मान प्रदेश सरकार लागू नहीं करती है तो प्राध्यापक संघ को कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसमें कि महाविद्यालयों में इस सत्र में आगामी परीक्षाओं तथा मूल्यांकन प्रक्रिया का बहिष्कार किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय एचजीसीटीए इकाई के अध्यक्ष प्रो.सुरेश शर्मा ने डा. जसरोटिया का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के महाविद्यालय के प्राध्यापक अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सह सचिव प्रो.अनित शर्मा, स्थानीय इकाई के उपाध्यक्ष डॉ.महेंद्र सिंह ठाकुर,प्रो.पी. एल. जनेऊ, प्रो. प्रीतम लाल, डॉ .नित्तम चन्देल, स्थानीय एचजीसीटीए इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे।