भराड़ी - आवारा कुत्तों का आतंक बकरी के मेमने को मार डाला
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली पंचयात गतवाड के लढयाणी में
कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. स्थिति यह हो गयी है कि आवारा कुत्ते घर में मौजूद पालतु पशुओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं. मंगलवार की दोपहर में ऐसा ही एक मामला लढयाणी के शुभकरण के घर में नजर आया.
यहां आवारा कुत्तों का झुंड एक घर में घुस गया और बाड़े में रखी गयी बकरी के मेमने को नोंच कर मार डाला. घर के मालिक शुभकरण ने बताया कि गाँव के कुत्ते अब आक्रामक हो गये हैं.
बकरी के मेमने मरने से उन्हें काफी हानि उठानी पड़ी है. स्थानीय लोगों के
अनुसार आवारा कुत्तों का आतंक है. यहां भी देर रात को लोगों को काटने के लिए कुत्ते दौड़ पड़ते हैं. अभी तक गाँव में 50 से अधिक मुर्गियों को इन कुत्तों ने मार डाला है |