भराड़ी की रशिका ने पास की नीट परीक्षा, इन्दिरा गांधी मैडिकल कालेज शिमला से करेंगी एमबीबीएस
भराड़ी -रजनीश धीमान
ग्राम पंचायत मरहाना के ठडोह गांव की बेटी करेगी इन्दिरा गांधी मैडिकल कालेज शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई।भराडी उपमंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव ठडोह की बेटी रशिका सुपुत्री संजय कुमार का चयन एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए इन्दिरा गांधी मैडिकल कालेज शिमला में हुआ है। रशिका की इस उपलब्धि से समस्त परिवारजन, समस्त गांववासी व इलाक़ावासी बहुत खुश हैं सभी ने रशिका को इस उपलब्धि के लिए बहुत शुभकामनाएं व बधाई दी है।
रशिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा- दादी, माता - पिता व चाचा - चाची को दिया है। रशिका ने बताया कि वह अपने दादा जी, जो कि बिजली विभाग से जे ई पद से रिटायर् हुए हैं, व दादी जी को को अपना रोल मॉडल मानती है। गौरतलब है कि रशिका ने इस वर्ष बिना किसी कोचिंग के नीट की परीक्षा पास करने के बाद यह उपलब्धि प्राप्त की है।