भराड़ी की सुदर्शना का एम्स बिलासपुर में नर्सिग आफिसर के पद पर हुआ चयन - क़हलूर न्यूज़
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गांव के गांव भटेड़ की सुदर्शना कुमारी सुपुत्री श्री अमरनाथ का चयन में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ जहां पर वर्तमान में यह अपनी सेवाएं दे रही है। इनके पिता हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए हैं एवं उनकी मा तारिणी है
इन्होंने अपनी 12वीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी से की, इसके पश्चात उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई लॉर्ड मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग पीजीआई चंडीगढ़ से पूरी की। इन्होंने लोड मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में इंस्ट्रक्टर मे अपनी सेवाएं दी है, वर्तमान में यह एम्स भुवनेश्वर में अपनी सेवाएं दे रही हैं उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।