जय श्री राम बाग युवा क्लब द्वारा हटवाड़ में क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन , ट्रॉफी में लगभग 16 टीमें ले रही हिस्सा - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

जय श्री राम बाग युवा क्लब द्वारा हटवाड़ में क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन , ट्रॉफी में लगभग 16 टीमें ले रही हिस्सा - क़हलूर न्यूज़

Views


जय श्री राम बाग युवा क्लब द्वारा हटवाड़ में  क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन , ट्रॉफी में लगभग 16 टीमें ले रही  हिस्सा  

भराड़ी - रजनीश धीमान

जय श्री राम बाग युवा क्लब द्वारा हटवाड़ में आज क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन किया. इस ट्रॉफी में लगभग 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं
ट्रॉफी का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा शिक्षा बोर्ड में डायरेक्टर व भाजपा महामंत्री  महामंत्री राजेश ठाकुर जी ने किया..ट्रॉफी की अध्यक्षता कर रहे रवि कुमार ने राजेश ठाकुर जी को युवाओं के मार्गदर्शन के लिए एक उभरता हुआ चेहरा बताया और टोपी और मफलर पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया..युवाओं की खेल के प्रति उभरती प्रतिभा और उत्साह को मध्यनजर रखते हुए राजेश ठाकुर ने बताया कि इस इस तरह की ट्राफियों का आयोजन युवाओं में न केवल अनुशासन और समयनिष्ठता की भावना का विकास करता है बल्कि उन्हें नशे से दूर रहकर फिट रहने के लिए भी प्रेरित करता है

समय समय पर ऐसा आयोजन होता रहना चाहिए ताकि बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया की बनावटी दुनिया से निकलकर खेल कूद के महत्व को समझें और अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर देश एवम प्रदेश का नाम रौशन करें..इस उपलक्ष्य पर बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश और निशात भाटिया और समस्त युवक मंडल सदस्य और स्थानीय युवा उपस्थित रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad