भराड़ी - नशे व साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता ही एकमात्र उपाय - थाना प्रभारी दलीप सिंह
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - नशे व साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता ही एकमात्र उपाय - थाना प्रभारी दलीप सिंह

Views

भराड़ी - नशे व साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता ही एकमात्र उपाय - थाना प्रभारी दलीप सिंह 

भराड़ी - रजनीश धीमान


ग्राम पंचायत गतवाड़ के वार्ड 1 लढ़यानी महिला मंडल भवन में पुलिस थाना भराड़ी द्वारा दिया नशे व साइबर क्राइम से बचने का मंत्र,थाना प्रभारी दलीप सिंह ने जागरूकता शिविर में महिला मंडल सदस्यों से किया संवाद।



उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा विशेष रूप से रहे उपस्थित।

उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के गावँ लढ़यानी में महिला मंडल भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता महिला मंडल प्रधान सुनीता ने की।इस मौके पर थाना प्रभारी भराड़ी दलीप सिंह भी उपस्थित रहे ,उन्होंने वहां उपस्थित महिला मंडल की महिलाओं को अपने किशोर हो रहे बच्चों को किस प्रकार मोबाइल के प्रयोग व दुरुपयोग के बारे में बताना है इस बारे विस्तृत जानकारी दी साथ ही आज के डिजिटल युग में साइबर ठगी हो रही है 


महिलाओं को किस प्रकार फ़ोन पर प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते खाली हो रहे है इस बारे भी जागरूक होने की बात कही किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीम नम्बर ,आधार नम्बर शेयर न करने की बात कही साथ ही बच्चों के साथ मित्रता पूर्व उन्हें मोबाइल के बुरे प्रभावों को बताना है इस बारे माँ की क्या भूमिका है उसे स्पष्ठ किया।उसके उपरांत हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने भी बढ़ते नशे का ग्रामीण इलाकों में क्यों ज्यादा असर पड़ा है कौन इसके लिए जिम्मेवार है इस बारे भी सतर्क रहने की बात कही ,यदि कोई इस तरह का तत्व नज़र आता है तो उसकी सूचना पुलिस को देने बारे कहा और साथ ही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा इस बारे भी बताया।उन्होंने वाहन नियमों व उनकी पालना न करने पर क्या क्या जुर्माना लग सकता है विस्तृत जानकारी दी।

उसके उपरांत उप प्रधान अजय शर्मा में थाना प्रभारी व उनकी टीम का पंचायत में इस जागरूकता शिविर का आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया व साथ ही पुलिस और समाज का आपस में सहयोग रहे इस बारे भी उपस्थित लोगों को बताया ,उन्होंने कहा कि अपराध को कम करने ,नशे को खत्म करने के लिए आम जनता और पुलिस का समन्वय रहेगा तो आसानी से उसपर काबू पाया जा सकता है ।इस अवसर पर थाना प्रभारी दलीप सिंह,हेड कांस्टेबल रमेश ,आरक्षी अरुणा ,उप प्रधान अजय शर्मा,वार्ड सदस्य देवराज , महिला मंडल प्रधान सुनीता सदस्यों में कमला देवी ,सोनू ,सावित्री,पुष्पा ,तृप्ता, प्रोमिला ,शिला ,राजेन्द्र लाल सहित लोग उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad