स्कूल में नही आ रहा था पानी, एसएमसी प्रधान ने तोड़ा स्कूल की पाइप लाइन से दिया निजी कनेक्शन
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
राजकीय उच्च पाठशाला प्लासला में एसएमसी प्रधान विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्कूल में पिछले 8 दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित थी इस बारे में चर्चा की गई । विनय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध रूप से स्कूल की पाइप लाइन से बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज कुमार कनेक्सन दिया था ।
पंकज का घर स्कूल के नीचे की तरफ होने के कारण पानी का सारा बहाव उसके नल में चला जाता था। जिसके कारण स्कूल में आये दिन पेय जल की समस्या रहती थी। 23 फरवरी को एसएमसी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा गलत तरीके से दिए गए निजी कनेक्सन को बंद कर दिया जाए ताकि बच्चों को पेयजल सम्बन्धी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। विनय कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति को अवैध रूप से कनेक्शन दिया था उसी व्यक्ति को विभाग ने एक ओर अन्य कनेक्शन भी दिया गया है । एसएमसी की बैठक में प्रधान के अलावा एसएमसी के सदस्यों ने भाग लिया ।
वाटर गार्ड के जरिए मामला ध्यान में आया है की किसी की निजी लाइन तोड़ी गई है इसके लिए प्रार्थी पंचायत या पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है ।
एसडीओ आईपीएच भराड़ी रविन्द्र