भराड़ी - 8 वर्षों से एसएमसी पर रखे सफाई कर्मचारी तरस रहे स्थाई पॉलिसी को
भराड़ी---क़हलूर न्यूज़
पिछले आठ वर्षों से स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा रखे सफाई कर्मचारी सरकार से मांग रहे स्थाई नीति ,कर्मचारियों प्रोमिला,राजकुमार,कश्मीरी देवी व निर्मला आदि ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर हमें नियुक्त किया गया था व तब से आज तक हमारे लिए कोई स्थाई नीति नहीं बन पाई व न ही कोई सम्मानजनक वेतन मिल रहा है अतः उन्होंने सरकार से कोई नीति बनाने की अपील की है या वेतन बढ़ोतरी के लिए स्कूल प्रबंधन समिति से भी अपनी मांग रखी है।