घंडालवी में खुलेगा कॉलेज, नोटिफिकेशन जारी -कॉलेज में 18 पदों की स्वीकृति, इसी शैक्षणिक सत्र से आर्ट्स व कॉमर्स की कक्षा होंगी शुरू
Type Here to Get Search Results !

घंडालवी में खुलेगा कॉलेज, नोटिफिकेशन जारी -कॉलेज में 18 पदों की स्वीकृति, इसी शैक्षणिक सत्र से आर्ट्स व कॉमर्स की कक्षा होंगी शुरू

Views


घंडालवी में खुलेगा कॉलेज, नोटिफिकेशन जारी -कॉलेज में 18 पदों की स्वीकृति, इसी शैक्षणिक सत्र से आर्ट्स व कॉमर्स की कक्षा होंगी शुरू 

भराड़ी - क़हलूर न्यूज़

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के घंडालवी में कैबिनेट बैठक में डिग्री कॉलेज की मंजूरी मिलने के बाद अब इसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है। जिसके तहत कॉलेज में 18 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें प्रिंसिपल का एक पद, असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, हिन्दी, हिस्ट्री, पॉल साइंस, इकोनॉमिक्स के एक-एक पद तथा कॉमर्स के असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पद शामिल हैं।

 जबकि लाइब्रेरियन, सुपरिडेंट व सीनियर अस्सिटेंट का एक-एक पद, क्लर्क के दो, पियन के तीन व चौकीदार के दो पद शामिल हैं। खास बात यह है कि अधिसूचना जारी होने के बाद घंडालवी कॉलेज में इसी शैक्षणिक सत्र से आर्ट्स तथा कॉमर्स की कक्षा शुरू कर दी जाएंगी। सरकार ने कॉलेज को चलाने के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट को भी मंजूरी दी है। जिससे कॉलेज में पढ़ाई करने वाले बच्चों को इसी शैक्षणिक सत्र से इसका लाभ मिलेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद घंडालवी में कॉलेज खोलने की भी कवायद तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक घंडालवीं में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए सरकार ने पिछली कैबिनेट में मंजूरी दे दी थी। इसके बाद घंडालवी में कॉलेज खोलने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। बताते चलें कि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम के समक्ष घंडालवी में कॉलेज खोलने की मांग को रखा था । जिस पर सरकार ने घंडालवी में कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है। 

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया। घंडालवी में कॉलेज खोलने के इस फैसले से क्षेत्र के हटवाड़, बम्म, लदरौर, मिहाडा, कोट, कंगरी, घंडालवीं, देहरा, पंतेहड़ा, मरहाणा, कोठी, कामली सहित पास लगते हमीरपुर व मंडी जिला के समीपवर्ती इलाके के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। कालेज खुलने क्षेत्र से युवाओं को अब पढ़ाई के लिए दूर क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के विद्यार्थी कालेज शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां से 25 किलोमीटर दूर घुमारवीं या हमीरपुर जिले के बस्सी जाते थे। इस क्षेत्र के लोग हर बार चुनावों के दौरान व अन्य राजनीतिक सम्मेलनांे में कॉलेज खोलने की मांग उठाते रहे हैं। वर्ष 2019 में जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घुमारवीं दौरे पर आए थे तब भी इस इस क्षेत्र के लोगों की इस मांग को गर्ग ने उनके समक्ष रखा था। 

मुख्यमंत्री ने उस दौरान लोगों की मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया था। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब नोटिफिकेशन जारी हो गई है। जिससे इस इलाके के बच्चों को इसी शैक्षणिक सत्र से इसका लाभ मिलेगा। कॉलेज खोलने की नोटिफिकेशन जारी होने पर लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग का आभार व्यक्त किया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad