बिलासपुर कॉलेज के छात्रावास में युवक ने लगाया फंदा, मौत
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय उनको स्थानीय होस्टल प्रबंधक द्वारा सूचना दी गई। वही, होस्टल प्रबंधक को ही उनके सुसाइड करने की पहली सूचना मिली थी। जिसके चलते तुरंत प्रभाव से पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है आज ही युवक अपने घर से बिलासपुर कॉलेज के होस्टल में आया था।
क्योंकि कल यानी 7 फरवरी से कॉलेज खुल रहे थे। ऐसे में युवक अपने घर से होस्टल आ गया था, स्थानीय युवकों का कहना है कि जब वह होस्टल आया तो उसने किसी से भी बात नही की और सीधे अपने रूम में चला गया। मृतक युवक की पहचान चमन लाल S/O रूघुवीर निवासी स्वाहन उपमंडल स्वारघाट उम्र 20 साल बताई जा रही है।