भराड़ी- व्यूटी एंड वैलनेस ट्रेनिग कोर्स द्वारा प्रदेश की मातृ शक्ति के रोजगार कौशल एवं उधमिता कौशल क़ो बढ़ावा दे रही हैँ एट स्किल हब
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी- व्यूटी एंड वैलनेस ट्रेनिग कोर्स द्वारा प्रदेश की मातृ शक्ति के रोजगार कौशल एवं उधमिता कौशल क़ो बढ़ावा दे रही हैँ एट स्किल हब

Views

व्यूटी एंड वैलनेस ट्रेनिग कोर्स द्वारा  प्रदेश की मातृ शक्ति के रोजगार कौशल एवं उधमिता  कौशल क़ो बढ़ावा दे रही हैँ  एट स्किल हब 

भराड़ी - क़हलूर न्यूज़

व्यूटी एंड वैलनेस ट्रेनिग कोर्स द्वारा  प्रदेश की मातृ शक्ति के रोजगार कौशल एवं उधमिता  कौशल क़ो बढ़ावा दे रही हैँ  एट स्किल हब पूर्व मुख्यमंत्री प्रो  प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर जी के मार्ग दर्शन से भराड़ी, भपराल, सलाओं व गतवाड़ पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों की   युवतियों क़ो ब्यूटीशियन का  प्रशिक्षण गावँ लढ़यानी में प्रदान किया जाएगा यह जानकारी प्रयास संस्था के किसान समिति अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने दी ,उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था रोजगार के सधान उपलब्ध करवाने हेतु यह प्रशिक्षण दे रही है  कर यह प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षुओं  द्वारा प्रदान किया जा रहा हैँ जो कि 45 दिनों की अवधि का होगा , प्रशिक्षण कार्यक्रम युवतियों एवं मातृशक्ति क़ो एट स्किल हब  द्वारा निशुल्क प्रदान करवाया जाएगा । 45 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में  ट्रेनिंग प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगे ,सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को अपना आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो 27 फरवरी तक जमा करवाने होंगे ।सम्पर्क हेतू 8679165400,8219063942 पर करें।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad