घुमारवीं : नेशनल हेल्थ मिशन घुमारवीं ब्लॉक के कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
के कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारियों द्वारा एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पेनडाउन स्ट्राइक नागिरक अस्पताल घुमारवीं के बाहर शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न समितियों के माध्यम से जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अंतर्गत लगभग दो हजार के करीब कर्मचारी वर्ष 1997 से कार्य कर रहे हैं, लेकिन करीब 23-24 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी किसी भी सरकार द्वारा इन कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार की नियमतिकरण की स्थाई नीति नहीं बनाई गई है।
हालांकि वर्ष 2016 में उस समय की सरकार द्वारा रैगुलर पे स्केल की नोटिफिकेशन जारी हुई थी जो सिर्फ मेडिकल कालेज में मात्र लोकल रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों के लिए लागू की है और इन कर्मचारियों को उससे भी बंचित रखा गया है। संघ का कहना है कि मणिपुर सरकार ने कर्मचारियों को हाल ही में नियमित कर दिया है, तो यहां पर कर्मचारियों की अनदेखी क्यों हो रही है? उन्होंने बताया की हाल ही में सरकार को प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा 25 जनवरी का अल्टीमेटम दिया गया था कि इन कर्मचारियों के लिए नियमतिकरण की स्थाई नीति बनाने की घोषणा करे, अन्यथा ये कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपनाने में भी गुरेज नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा इन कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए 27 जनवरी से ये कर्मचारी एक फरवरी तक काले बिल्ले लगाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया एवं बुधवार को प्रदेश भर में ये कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर हैं। अगर कोई ठोस निर्णय नहीं होता है, तो कर्मचारी आगामी समय में आंदोलन को और तेज करेंगें। इस हड़ताल में डॉ अमित , बंदना ,शिखा ,प्रदीप ,नीलम आदि शामिल थे ।