पंजाब नेशनल बैंक हटवाड़ की लापता कर्मचारी आँचल शर्मा की मिलने की उम्मीद लिए मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
हमीरपुर - कहलूर न्यूज़
हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बिलासपुर का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बतया कि उनकी बेटी आँचल शर्मा तीन महीने से लापता है जिसका आज दिन तक सुराग नहीं मिला पाया है। प्रतिनिधिमंडल पहले भी आँचल को ढूंढ़ने की सीएम से गुहार लगा चूका है। आज फिर अपनी बेटी के मिलने की उम्मीद लिए प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिला और जल्द से जल्द आँचल की तलाश करने की मांग की।
लापता आँचल शर्मा के भाई ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिले और आँचल शर्मा की तलाश करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया है और कहा कि छानबीन की जा रही हैताकि जल्द से जल्द आँचल का पता लगाया जा सके। आँचल शर्मा के भाई ने बताया कि पुलिस द्व्रारा कही न कही कुछ छूट हो रही है जिससे आँचल को ढूंढ़ने में देरी हो रही है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि इस मामले एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। पुलिस उस व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर रही है और छानबीन में तेजी लाने के भी निर्देश जारी किए गए है।
आपको बता दे कि लापता महिला कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा हटवाड़ जिला बिलासपुर में बतौर कलर्क पद पर अपनी सेवाए दे रही थी। जो कि रहस्य मई परिस्तिथियों में अचानक लापता हो गई। आँचल शर्मा का परिवार अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा है और हर चौखट पर बेटी की तलाश करने की गुहार लगा रहा है।