दधोल पुल के समीप एक ट्रक अन्यंत्रित होकर ढांक से टकराया
भराडी- कहलूर न्यूज़
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल के पास एक ट्रक ने दधोल चौक पर खड़ी हुई थी,उसे टक्कर मार दी उससे टकराने के बाद कार का किनारे का शीशा टूट गया,और उसके बाद ट्रक दधोल पुल के समीप आकर पैराफिट से टकराने के बाद अन्यंत्रित होकर ढांक से टकरा गया । दोनों पक्षो का आपस मे समझौता हो गया है,पुलिस थाना में मामला दर्ज नही किया गया है।