भराड़ी के शुभम ने झील में डूबती महिला की बचाई जान
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
14 फ़रवरी 2022
शाम के समय सुंदरनगर झील के किनारे सैर करते समय एक महिला डूब रही थी तो शुभम भारद्वाज ने झील में छलांग लगा दी और डूबती महिला को बचाकर किनारे पर ले आया । शुभम भारद्वाज के अनुसार वो शाम के करीब बजे काम से अपनी स्कूटी पर झील किनारे अपने क्वार्टर वापस आ रहा था उसने देखा कि लोग झील के किनारे इकट्ठा हुए उसने देखा कि एक महिला झील में डूब रही तथा कोई उसे बचाने के लिए पानी में नहीं जा था । उसने बिना वक्त बर्बाद किए झील में छलांग लगा दी और महिला को बाहर निकाला ।
शुभम के इस साहस को उनके ऑफिस और सुंदरनगर में सराहा गया शुभम के साथी हैप्पी , निखिल , राहुल निखिल कपूर अस्पताल पहुंच गए जहां महिला का उपचार करवाया । महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे नेरचौक मैडीकल कालेज रैफर कर दिया अनजान महिला होने के कारण अस्पताल प्रबंधन और पुलिस विभाग भी लाचार दिखा और महिला के बारे में कोई जानकारी न होने के चलते अटैंडैंट की दुहाई देने लगे । इन युवाओं उक्त महिला के साथ अटैंडैंट के रूप में मदद की हामी भरी । महिला मैडीकल कालेज नेरचौक में उपचारधीन है।