घुमारवीं उपमंडल के घंडालवीं में खुलेगा डिग्री कॉलेज
कैबिनेट बैठक में घुमारवीं को मिली बड़ी सौगात घुमारवीं
भराड़ी - रजनीश धीमान
घुमारवीं उपमंडल के घंडालवीं क्षेत्र के लोगों को डिग्री कॉलेज की सौगात मिली है। कैबिनेट की बैठक में घंडालवीं में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए सोमवार को सरकार ने मंजूरी दे दी। लोगों की काफी वर्षांे से चली आ रही मांग को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था जिस पर सोमवार को कैबिनेट की मोहर लग गई। राजेन्द्र गर्ग ने इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया।
कैबिनेट के इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। कैबिनेट के इस फैसले से क्षेत्र के हटवाड़, बम्म, लदरौर, मिहाडा, कोट, कंगरी, घंडालवीं, देहरा, पंतेहड़ा, मरहाणा, कोठी, कामली सहित पास लगते हमीरपुर जिले युवाओं को भी लाभ मिलेगा। कालेज खुलने क्षेत्र से युवाओं को अब पढ़ाई के लिए दूर क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के विद्यार्थी कालेज शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां से 25 किलोमीटर दूर घुमारवीं या हमीरपुर जिले के बस्सी जाते थे। इस क्षेत्र के लोग हर बार चुनावों के दौरान व अन्य राजनीतिक सम्मेलनांे में कॉलेज खोलने की मांग उठाते रहे हैं।
वर्ष 2019 में जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घुमारवीं दौरे पर आए थे तब भी इस इस क्षेत्र के लोगों की इस मांग को गर्ग ने उनके समक्ष रखा था। मुख्यमंत्री ने उस दौरान लोगों की मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया था। सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घंडालवी में कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा जिसे कैबिनेट में मंजूरी मिल गई। जल्द ही क्षेत्र में कॉलेज खोलने की प्रकिया शुरू होगी और भवन निर्माण कार्य शुरू होगा। कॉलेज खोलने की मंजूरी की खबर मिलते ही लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग का आभार व्यक्त किया है।