भरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी में जा रहे युवकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौके पर मौत
शुक्रवार रात को भरमौर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है शुक्रवार रात को लाहल की ओर जा रहा पिकअप वाहन चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूंकू टपरी नामक स्थान के पास दुर्घनाग्रसत हो गया गया जिसके चलते इस दुर्घटना में मलकौता गांव के अनिल कुमार पुत्र मेघा राम व आशीष कुमार पुत्र अमर जीत की मौके पर ही मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि दोनो युवक लाहल में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे । दुर्घटना रात करीब दस बजे हुई है । ददवां से चंद मीटर आगे लाहल की ओर हनुमान मंदिर के पास से गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई ।
वाहन करीब 1 किलोमीटर थला की ओर जाती सड़क पर जा पहुंचा
उसी विवाह में शामिल होने जा रहे कुछ युवकों ने सड़क पर गिरे वाहन को देख कर अन्य लोगों व पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी |
मलकौता के युवकों ने शवों को अस्पताल पहुंचाया जहां आज सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।