रिवालसर-कलखर मार्ग पर 100 फुट गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार
मंडी: क़हलूर न्यूज़
मंडी जिला में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवालसर-कलखर मार्ग त्राम्बी नाला के पास एक टैक्सी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक ललित कुमार (48) व एक अन्य व्यक्ति योगिंद्र (36) को चोटें आई है। दोनों घायल व्यक्ति सुंदरनगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अपनी कार (HP01M -1420) में किसी सवारी को छोड़कर वापस सुंदरनगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कि त्राम्बी नाला के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया गया है किसी जानवर के अचानक बीच सड़क आ जाने से घटना घटी है।
घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल रिवालसर में ले जाया गया। जहां उनका प्रारंभिक उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले की जांच जारी है।