यूजीसी के वेतनमान लागू करे सरकार
छः वर्ष के बाद भी नहीं मिल पाया वेतनमान
महाविद्यालय प्राध्यापकों में रोष
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की स्थानीय इकाई के प्रधान प्रो.सुरेश शर्मा के नेतृत्व में प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री तथा प्रधान सचिव शिक्षा को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा छःवर्ष पूर्व जारी किए गए सातवें आयोग के वेतनमान को लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर दिया गया। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि पूरे देश में केवल हिमाचल और पंजाब के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के प्राध्यापक यूजीसी द्वारा अनुमोदित सातवें वेतन आयोग के वेतनमानों से वंचित होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के वेतनमानों की घोषणा हो चुकी है परन्तु इस बारे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के साथ भेदभाव क्यों है। प्रो.शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक शिक्षा में गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तन-मन-धन से समर्पित भाव से कार्य करते हैं लेकिन फिर भी उनके साथ भेदभाव होना प्राध्यापकों में बहुत निराशा पैदा करता है। प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार को प्राध्यापकों की जायज़ तथा दीर्घकालीन मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए अन्यथा उनके पास आन्दोलन का विकल्प खुला है। इस अवसर पर राज्य एचजीसीटीए की राज्य कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव प्रो.अनित शर्मा, स्थानीय इकाई के उपाध्यक्ष डा. महेंद्र ठाकुर,सचिव डॉ.जसवंत सिंह सैणी, प्रो. प्रीतम लाल, डा ज्योति प्रभा, डा प्रवीण रणौत, डॉ.आर.के.शुक्ला, प्रो.नीलम शर्मा,डा.महेन्द्र सिंह भाटिया तथा प्राध्यापक संघ की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।