आर्यन यूथ क्लब ठंडोडा द्वारा गतवाड़ पंचायत में चलाया स्वच्छता अभियान
भराड़ी - रजनीश धीमान
स्वच्छता है वहाँ बीमारियों से बचाव ।इसी कड़ी में उपतहसील भराड़ी के गावँ ठंडोडा में आर्यन यूथ क्लब द्वारा व पंचायत गतवाड़ ने स्वच्छता के ऊपर अलख जगाया ,पंचायत गतवाड़ के गावँ ठंडोडा की वार्ड सदस्य नीलम व आर्यन यूथ क्लब के प्रधान आशीष की अगुवाई में सूखा व गीला कचरा एकत्रित किया ।इस अभियान में गावँ के स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडल सदस्यों द्वारा गावँ में स्वच्छता अभियान को किया व ग्रामीणों को स्वच्छ्ता का संदेश भी दिया ,वार्ड सदस्य नीलम ने बताया कि स्वच्छता को हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए ताकि कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि कचरे को एकत्रित कर के कूड़ा संग्रहन केंद्र भराड़ी पंचायत स्थित लौहट गावँ को भेजा जाएगा ताकि उसका प्रबंधन सही हो सके ।आर्यन यूथ क्लब के प्रधान आशीष ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक गतिविधियों को हमेशा बढ़ावा दिया साथ ही सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर भाग लिया है ।इस मौके पर ठंडोडा गावँ व सड़क किनारे गलियों की सफाई भी की गई।