खराब मौसम ने फिर बढ़ाया शहीद अंकेश के अंतिम दर्शन का इंतजार
घमारवीं - रजनीश धीमान
अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए घुमारवीं के अंकेश भारद्वाज के अंतिम दर्शन का इंतजार लम्बा हो गया है। पार्थिव शरीर को घर पहुंचने में अभी और लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है। खराब मौसम अभी भी सेना के लिए शहीदों के पार्थिव शरीर घर पहुंचाने में बाधा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सेना को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उधर शुक्रवार को पार्थिव शरीर घर पहुंचने की सूचना पर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी थी। मगर लग रहा है कि अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि माहौल गमगीन बना हुआ है। नम आंखों से एक दूसरे को सांत्वना दी जा रही है। लोग ढांढस बंधाने आ रहे हैं। शुक्रवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय व एसपी एस आर राणा, उपमंडल अधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीआरडीए के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र गौतम अंकेश के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
जिलाधीश पंकज राय ने कहा कि शहीद अंकेश भारद्वाज के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बांधते हुए कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। गौर रहे कि खराब मौसम के चलते ही सात जवानों ने शहादत पाई थी। अब यही मौसम इन शहीद जवानों के शव घर पहुंचाने में बाधा बना हुआ है। इंतजार दिन प्रतिदिन लम्बा होता जा रहा है। परिजन अपने लाडलों को देखने के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। गुरुवार को यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि शुक्रवार शाम तक शहादत पाने वाले सैनिकों के पार्थिव शरीर घर तक पहुंच जाएंगे, लेकिन अरुणाचल प्रदेश में बर्फवारी व खराब मौसम के चलते ऐसा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तक शहीदों के पार्थिव शरीर पठानकोट पहुंचने की उम्मीद है।
शहीद के नाम हो दधोल स्कूल का नाम
शहीद सैनिक के पिता बांचा राम ने जिलाधीश के समक्ष दधोल स्कूल का नाम शहीद अंकेश के नाम करने की मांग रखी। लोगों ने मुक्ति धाम के पास रिटेनिंग बॉल लगाने का आग्रह किया। जिस पर जिलाधीश ने पंचायत प्रधान को जल्द प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए।
बेटे ने जल्द लौटने का किया था वादा
शहीद अंकित भारद्वाज के पिता बांचा राम ने कहा कि मेरे बेटे ने घर वापस लौटने का वादा किया था। लेकिन हमें यह नहीं पता था कि वह तिरंगे में लिपट कर घर वापस आएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।