मलोखर (सिल्ली) गाँव की आरती शर्मा का नर्सिग आफिसर के पद पर हुआ चयन
बिलासपुर -क़हलूर न्यूज़
जिला बिलासपुर के मलोखर गाँव के जगत पाल शर्मा ( सहायक निदेशक, मत्स्य विभाग से.नि) की सुपुत्री आरती शर्मा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ॠषिकेश में नर्सिग आफिसर के पद पर चयन हुआ है। आरती ने एम्स की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आरती ने एम्स ऋषिकेश में सेवाएं देने के लिए नवम्बर 2021 मे परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में उसने देश भर में 1329 रैंक हासिल किया है।
आरती की प्रारंभिक शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जकातखाना से हुई है। उन्होंने नर्सिग की पढाई लॉर्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ से वर्ष 2016 मे पास की । उसके बाद आरती ने एम एस सी नर्सिंग की पढाई एम्स भुवनेश्वर से पास की। आरती शर्मा इस समय एमस भुवनेश्वर के कैंसर विभाग सेवाएं दे रही है।
आरती अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोना शर्मा, अपने पिता जगत पाल शर्मा अपने भाईयों तथा अन्य परिवार जनों को देती हैं।