गतवाड़ के गावँ चकराना में चलाया स्वच्छ्ता अभियान
भराड़ी-रजनीश धीमान
पंचायत गतवाड़ के गावँ चकराना की वार्ड सदस्य सुनीता देवी की अगुवाई में सूखा व गीला कचरा एकत्रित किया । इस अभियान में गावँ के स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडल सदस्यों द्वारा गावँ में स्वच्छता अभियान चलाया गया व ग्रामीणों को स्वच्छ्ता का संदेश भी दिया । वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने बताया कि स्वच्छता को हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए ताकि कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि कचरे को एकत्रित करके कूड़ा संग्रहन केंद्र भराड़ी पंचायत स्थित लौहट गावँ को भेजा जाएगा ताकि उसका प्रबंधन सही हो सके ।