प्रदेश के डॉक्टरों की मांगों पर विचार करें सरकार
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं जिला उना प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा कि प्रदेश की राजधानी शिमला में सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में पूरे प्रदेश से अपनी बीमारियों का इलाज करवाने अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग इलाज करवाने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं लेकिन इलाज के लिए उनका पूरा दिन लग रहा है
मेहता ने कहा कि पिछले काफी दिनों से आईजीएमसी, डीडीयू, केएनएच और प्रदेश के लगभग बड़े अस्पतालों में सभी डॉक्टरों की 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक चल रही है जिसकी वजह से प्रतिदिन हजारों मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कुछ मरीजों को तो प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है बहुत से मरीज ओपीडी के बाहर कतारों में बैठकर डॉक्टरों का इंतजार कर रहे हैं
मेहता ने कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज लगातार परेशान हो रहे हैं सरकार और डॉक्टरों के बीच यदि वार्ता नहीं हो रही है तो इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है इसलिए प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द बीच का रास्ता निकाल कर डॉक्टरों की मांगों पर विचार करके इस हड़ताल को खत्म करवाना चाहिए ताकि मरीजों को निराश होकर अस्पतालों से वापस ना लौटना पड़े और उन्हें सुचारू रूप से इलाज मिल सके अगर प्रदेश सरकार प्रदेश के डॉक्टरों की मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की मांगों को लेकर वह जनता को सुचारू स्वास्थ्य सुविधा मिल सके उसके लिए प्रदर्शन करेगी