घुमारवीं उपमंडल के चैहड गांव में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारी आरंभ
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं उपमंडल के चैहड गांव में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारी आरंभ

Views

घुमारवीं उपमंडल के चैहड गांव में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारी आरंभ

घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़ 

 घुमारवीं उपमंडल के चैहड गांव में 18 अप्रैल को होने वाले मिट्टी के दसवें व हिमाचल के एकमात्र बहु अपेक्षित भारत केसरी दंगल आयोजन की तैयारियों में पुरजोर जुट चुकी लखदाता पीर दंगल कमेटी चैहड ने इस महामल्ल संग्राम को अंजाम देने के चलते कमर कसना शुरू कर दी है। गौर रहे कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से रूके पडे इस दंगल का आगाज इस बार फिर से कोरोना प्रोटोकॉल को मद्येनजर रखते हुए 
उसी तर्ज पर किया जाएगा। कमेटी के प्रधान जोगेन्द्र जोगी , उपप्रधान दिनेश ठाकुर उर्फ लक्की के साथ सचिव कमल  ठाकुर ने बताया कि इस दंगल का आगाज लखदाता पीर के मंदिर में मन्नत की चादर चढाने की रसम आदायगी के साथ पिछले 10 वर्षों से कमेटी के पदाधिकारियों व कुश्ती प्रेमियों के द्वारा लगातार परम्परागत ढंग से ढोल नगाडों के साथ किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कमेटी ने कमर कस ली है तथा 18 अप्रैल को होने वाले मिटटी के दसवें भारत केसरी दंगल के सफल आयोजन के लिए पुरजोर तैयारियों में जुट चुकी है। जिसके चलते अखाडे के चारों ओर उगी पडी झाडियों की कांट छांट करके समूचे व्यवस्थागत ढांचे को भी मशीन के द्वारा सही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार दंगल के सफल आयोजन व व्यवस्थागत ढांचे को चुस्त दरूस्त करने के चलते विभिन्न कमेटियों ने अभी से इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। जबकि लोगों के मनोरंजन के लिए भारत वर्ष के नामी पहलवानों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। ताकि लोगों के समय व पैसे की शत प्रतिशत अदायगी के साथ
मनोरंजन के रूप में वसूली पाई जा सके। कुश्ती के नाम पर सिर्फ कुश्ती हो नाकि कोई दिखावा। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से शहर के व्यापारी वर्ग व क्षेत्र भर के लोगों के सहयोग से इस दंगल को पैसों के साथ साथ हर प्रकार का सहयोग से चार चांद लगे हैं। जबकि इस बार भी लोगों का प्यार व स्नेह वांछनीय है। उन्होंने बताया कि कमेटी तो सिर्फ मात्र दंगल के संचालन को बेहतर बनाने का काम करती है जबकि वास्तव में समस्त जनता का प्यार व सहयोग ही इस दंगल का आधार है। जिससे चैहड दंगल का वर्षों से ब्रांडिड कुश्तियों में एक नाम है।

 इस वर्ष भी कमेटी के प्रधान जोगेन्द्र जोगी , उपप्रधान दिनेश ठाकुर ,सचिव कमल ठाकुर, सरंक्षक हरिया राम व कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर के साथ कमेटी के पदाधिकारियों में भाजपा नेता एवं समाज सेवी विक्रम शर्मा, बीडीसी सदस्य एडवोकेट राजेश गुलेरी, डीपीई सुरजीत सिंह, सेवा निवृत बीओ भाग सिंह चंदेल, अनिल मिंटू, राजपाल, ठेकेदार मोदगिल, प्रेम वशिष्ठ, सुभाष सोनी, दिनेश ठाकुर, पंकज चंदेल, विनोद सोनी, भाग सिंह ठाकुर, अक्षु ठाकुर,कुलदीप सिंह, संजीव शर्मा व अमर नाथ के साथ दर्जनों कुश्ती प्रेमियों के साथ क्षेत्र भर के लोगों ने मन्नत के साथ लखदाता पीर से भारत केसरी दंगल के सफल आयोजन की कामना करते हुए क्षेत्र भर के समस्त लोगों से सहयोग की अपील की है। 


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad