बिलासपुर- ट्रैक्टर में भर रहा था पत्थर, पहाड़ी से गिरा मलबा बना काल, दबने से गई जिंदगी
बिलासपुरः क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी से मलबा गिरने की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित बरमाणा थाना के नम्होल पुलिस चौकी के अंतर्गत आते जब्बलपुर के पास का है।
ट्रैक्टर में भर रहा था पत्थर:
मृतक युवक की पहचान 31 वर्षीय धर्मपाल पुत्र रोशन निवासी नलवाड़, जुखाला जब्बलपुल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मपाल जब्बलपुर के पास खुदाई कर के पत्थरों को ट्रैक्टर में भरने का काम कर रहा था।
इस दौरान अचानक से पहाड़ी पर से ल्हासा गिरने के कारण वे मलबे की चपेट में आकर मिट्टी के नीचे दब गया। इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला और तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवके के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।