हिमाचल के युवा और नशे का जाल: 23-24 साल की उम्र वाले दो युवक अरेस्ट, चिट्टा बरामद
ऊना - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों के पास से नशे की खेप बरामद की है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत पड़ते हरोली उपमंडल का है। मिली जानकारी के मुताबिक अंब पुलिस थाना की टीम ने थाने के बाहर बीती रात को रुटीन चेकिंग के लिए नाकाबदीं की थी।
इस दौरान रात करीब 10 बजे नादौन की ओ जा रहे कार सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और अपनी कार को चौक पर से पीछे की ओर मोड़कर वापस जाने लगे।
डैशबोर्ड में मिला चिट्टा:
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया। जब टीम ने कार की तलाशी लो तो उन्हें कार की डेशबोर्ड पर रखी एक पॉलीथीन में 3.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने की है।